REET Level 1 Syllabus (Out) 2024: रीट लेवल 1 सिलेबस डाउनलोड

REET Level 1 Syllabus: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर REET लेवल 1 का सिलेबस उपलब्ध हो गया है। राजस्थान सरकार द्वारा जल्द ही REET लेवल 1 भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। REET परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवारों के पास REET Level 1 का Syllabus होना चाहिए। जो भी उम्मीदवार REET Exam 2024 की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यहां पर रीट पात्रता परीक्षा का सिलेबस 2024 (REET Level 1 Syllabus 2024) हिंदी व इंग्लिश में उपलब्ध कराया गया है।

REET Syllabus 2024 Level 1: राजस्थान मे प्राइमरी टीचर (कक्षा 1 से 8 तक) बनने के लिए REET Exam देना पड़ता है। रीट (REET) का पूरा नाम “राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा” (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) है उम्मीदवारों को प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आयोजित REET पात्रता परीक्षा मे शामिल होना होता है।

राजस्थान सरकार ने इस वर्ष होने वाली थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लेवल 1 मे महिला आरक्षण बढ़ा दिया हैं। अभ्यर्थियों को इस वर्ष होने जारी 3rd ग्रैड टीचर भर्ती मे लेवल 1 मे महिलाओ को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। 

REET Level 1 Syllabus | रीट लेवल 1 सिलेबस 

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा REET Mains Level 1 Syllabus में समय-समय पर बदलाव किया जाता है इसलिए अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह अपडेटेड REET Syllabus Level 1 से पढ़ रहे हैं। यहाँ पर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे मे विस्तार से बताया गया है जिस से आपके REET Level 1 Syllabus 2024 के डाउट खत्म हो सके।

Syllabus NameREET Level 1 Syllabus 2024
Organization NameRajasthan Board of Secondary Education
Exam NameREET Mains Syllabus
SyllabusREET Level 1 Syllabus
StatusSyllabus Availabe
Post NamePrimary School Teacher
Advt No.REET 2024
Vacancies30000 (Expected)
Job LocationRajasthan
Job TypeTeaching Job
Application Start DateAugust 2024
Exam DateWill be Announced soon
Mode of ApplyOnline
Official Websitereetbser2022 .in
REET Level 1 Syllabus 2024

REET Level 1 Exam Pattern (रीट लेवल 1 एग्जाम पैटर्न) 

REET Level 1 Syllabus के अलावा Exam Pattern का ज्ञान होना भी आवश्यक है। परीक्षा मे भाषा 1, भाषा 2, बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ, गणित, और पर्यावरण अध्ययन के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिन्हे हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जायगा। यहाँ पर REET Level 1 Exam Pattern दिया गया है:

विषय (Subject)प्रश्न (Questions)अंक (Marks)
भाषा 1 (Language 1)3030
भाषा 2 (Language 2)3030
बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ (Child Development & Pedagogy)3030
गणित (Mathemetics)3030
पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies )3030
कुल 150 प्रश्न 150 अंक 
समय 150 मिनट 2 घंटे 30 मिनट 

  1. पेपर मे कुल 150 प्रश्नों होंगे। 
  2. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का हैं।
  3. नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं है। 
  4. परीक्षा के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। 

विस्तृत रीट लेवल 1 सिलेबस (Detailed REET Level 1 Syllabus)

रीट परीक्षा (REET Exam) की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है कि वह सिलेबस को विस्तृत रूप से देखें। यहां पर हर विषय का सिलेबस विस्तार से टॉपिक वाइज समझाया गया है। रीट परीक्षा लेवल 1 का सिलेबस डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस का पालन करें। 

प्रिय अभ्यार्थियों ,माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा रीट पात्रता परीक्षा का सिलेबस 2024 जारी कर दिया गया है रीट लेवल 1 में उम्मीदवारों को पेपर के लिए दो भाषाओ का चुनाव करना पड़ेगा भाषा-1 भाषा-2। प्रत्येक उम्मीदवार हिंदी, सिंधी, अंग्रेज़ी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, गुजराती मे से अपनी पसंद की कोई भी दो भाषाओ का चयन कर सकता हैं। लेवल 1 के लिए रीट के सिलेबस में भाषा-1, भाषा-2, बाल विकास एवं शिक्षण विधियां, गणित, और पर्यावरण अध्ययन विषयों को शामिल किया गया है। प्रत्येक विषय में से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे सभी प्रश्न समान अंक के होंगे। 

हिन्दी (Hindi): REET Level 1 Hindi Syllabus

रीट लेवल 1 हिंदी सिलेबस कुछ इस प्रकार हैं:

  • अपठित गद्यांश,
  • व्याकरण, 
  • पर्यायवाची,
  • विलोम शब्द, 
  • उपसर्ग,
  • प्रत्यय, 
  • संधि, 
  • समास, 
  • संज्ञा,
  • सर्वनाम, 
  • विशेषण, 
  • अव्यय, 
  • शब्दार्थ, शब्द शुद्धि,
  • वचन, काल, लिंग,
  • वाक्य रचना, वाक्य के अंग,प्रकार, पदबंध,
  • मुहावरे, लोकोक्ति, विराम चिन्ह,
  • भाषा की शिक्षण विधिया, उपागम, भाषा दक्षता का विकास। 
  REET 2025: Online Apply, Eligibility, Important Dates

अंग्रेजी (English):

  • Unseen Prose Passage,
  • Linking Devices,
  • Subject-Verb Concord,
  • Inferences,
  • Unseen Poem Analysis,
  • Alliteration,
  • Simile,
  • Metaphor,
  • Personification,
  • Assonance,
  • Rhyme,
  • Grammar and Literary Terms,
  • Modal Auxiliaries,
  • Common Idioms and Phrases,
  • Literary Terms,
  • Elegy,
  • Sonnet,
  • Short Story,
  • Drama,
  • Phonetics,
  • English Sounds and Symbols,
  • Principles of Teaching English,
  • Challenges of Teaching English,
  • Role of Home Language,
  • Multilingualism,
  • Evaluation and Remediation,
  • Methods of Evaluation,
  • Remedial Teaching.

गणित (Mathemetics):

  • पूर्ण संख्या,
  • स्थानीय मान,
  • जोड़, बाकी, गुना, भाग,
  • भिन्न, मिश्र भिन्न, तुलना, जोड़ना, घटाना,
  • अभाज्य, संयुक्त संख्या,
  • एलसीएम, एचसीएफ (LCM,HCF)
  • अभाज्य गुणनखंड,
  • ऐकिक नियम, औसत,
  • लाभ हानी, सरल ब्याज,
  • ज्यामितिए आकृतियाँ ,
  • वर्ग, आयात,
  • बिन्दु, रेखा, किरण, रेखा खंड, कोण,
  • लंबाई, क्षेत्रफल, भार, आयतन, 
  • समय,
  • शिक्षा मे गणित का महत्व,
  • तर्क शक्ति। 

बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ (Child Development & Pedagogy):

  • विकास और वृद्धि के सिद्धांत और आयाम
  • विकास को प्रभावित करने वाले कारक, जैसे परिवार और विद्यालय के संदर्भ में विकास को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक और इसका सीखने से संबंध
  • आनुवांशिकता का बच्चों के विकास और सीखने में योगदान
  • पर्यावरण, बाहरी वातावरण का बच्चों के विकास पर प्रभाव
  • अधिगम का अर्थ और अवधारणा, सीखने के विभिन्न आयाम और प्रक्रियाएँ
  • सीखने के व्यवहारवादी सिद्धांत और इसके निहितार्थ
  • सीखने का गेस्टाल्ट सिद्धांत और इसके निहितार्थ
  • संज्ञानात्मकता का सिद्धांत और इसके निहितार्थ
  • निर्माणवाद का सिद्धांत और इसके निहितार्थ
  • आत्म-चिंतन, कल्पना, तर्क, निर्माणवाद, अनुभवजन्य अधिगम, अवधारणा मानचित्रण, जाँच-पड़ताल दृष्टिकोण, समस्या-समाधान, सीखने की प्रक्रिया
  • प्रेरणा और इसके निहितार्थ
  • व्यक्तिगत भिन्नताओं का अर्थ, प्रकार और इसे प्रभावित करने वाले कारक
  • व्यक्तिगत भिन्नताओं की समझ
  • व्यक्तित्व की अवधारणा और विभिन्न प्रकार
  •  व्यक्तित्व निर्माण में भूमिका निभाने वाले कारक और इसका मापन
  • बुद्धिमत्ता की अवधारणा, विभिन्न सिद्धांत और इसका मापन
  • पिछड़े, मानसिक रूप से विकलांग, प्रतिभाशाली, रचनात्मक, वंचित, विशेष रूप से सक्षम, CWSN, सीखने की अक्षमता वाले बच्चे
  • समायोजन की अवधारणा और इसके उपाय
  • समायोजन में शिक्षक की भूमिका
  • राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचा 2005 के संदर्भ में शिक्षण-शिक्षण रणनीतियाँ और विधियाँ
  • समग्र और सतत मूल्यांकन
  • उपलब्धि परीक्षण का निर्माण
  • अधिगम परिणाम
  • शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, शिक्षक की भूमिका और जिम्मेदारियाँ
  REET 2025: Online Apply, Eligibility, Important Dates

पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies ):

  • पारिवारिक संरचना और सामाजिक समस्याएं,
  • सामाजिक मुद्दे व शोषण,
  • वस्त्र और आवास,
  • व्यवसाय,
  • कुटीर उद्योग,
  • हस्तशिल्प,
  • राजस्थान राज्य के प्रमुख उद्योग,
  • संरक्षण की आवश्यकता, सहकारी समितियां,
  • हमारी धरोहर, संस्कृति,
  • राष्ट्रीय प्रतीक और राष्ट्रीय पर्व,
  • राजस्थान की संस्कृति: राजस्थान के उत्सव और मेले,
  • राज्य की वनस्पति और जीव,
  • राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल,
  • राज्य की प्रमुख धरोहर (किले, महल, लोकनृत्य)
  • परिवहन और संचार,
  • शारीरिक स्वास्थ्य, स्वच्छताऔर संतुलित आहार,
  • जीव जगत, पौधे और जानवर,
  • राज्य वृक्ष, राज्य पक्षी, राज्य पशु,
  • राष्ट्रीय उद्यान, वन्य जीव संरक्षण,
  • कृषि पद्धतियां,
  • जल, वन, भूमि और वायुमंडल, 
  • पृथ्वी और अंतरिक्ष,
  • महिलाओं की भागीदारी,
  • पर्यावरण अध्ययन,
  • समग्र और सतत मूल्यांकन,
  • शिक्षक की भूमिका और जिम्मेदारियाँ,
  • शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009। 

REET Level 1 Syllabus 2024 Criteria

REET Exam मे बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए मानदंड राज्य सरकार द्वारा कक्षा 1 से 5 के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम और वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रचलित पाठ्य पुस्तकों पर आधारित होंगे, लेकिन प्रश्नों की कठिनाई का स्तर माध्यमिक (कक्षा 10) की पाठ्य पुस्तकों तक होगा। REET Level 1 Syllabus 2024 आधार पर परीक्षा की तैयारी रखें। 

REET Level 1 Syllabus 2024 Download

दोस्तों, रीट का नोटिफिकेशन के साथ REET Pre Syllabus Level 1 सिलेबस भी ऑफिशियल वेबसाईट पर उपलब्ध कर दिया जायगा. यहां पर रीट लेवल वन सिलेबस डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताई गई है आप नीचे दिए पीडीएफ़ लिंक के माध्यम से REET Level 1 Syllabus in Hindi डाउनलोड कर सकते है। 

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाए,
  • रीट पोर्टल के लिंक पर जाए,
  • उसके बाद आपके सामने जो वेबसाइट ओपन होगी
  • रीट का सिलेबस लेवल 1 पर क्लिक करें,
  • अब आपके सामने सिलेबस ओपन हो जाएगा जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं डाउनलोड कर सकते हैं। 

REET Level 1 Syllabus 2024 Important Link

रीट पात्रता परीक्षा का सिलेबस 2024 pdf डाउनलोड करने लिए नीचे महत्वपूर्ण लिंक दिए गए हैं

REET Level 1 Syllabus 2024पीडीएफ़ 
REET Level 2 Syllabus
REET Exam official WebsiteREET Homepage
REET Application FormAugust 2024
Telegram Update जल्दी सूचना पाएं
Whatsapp Update Join Now

रीट पात्रता परीक्षा का सिलेबस 2024 क्या है?

रीट का सिलेबस लेवल 1 2024 मे भाषा 1, भाषा 2, बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ, गणित, और पर्यावरण अध्ययन विषय शामिल हैं रीट पात्रता परीक्षा सिलेबस 2024 level 1 के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिन्हे हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जायगा।

1 thought on “REET Level 1 Syllabus (Out) 2024: रीट लेवल 1 सिलेबस डाउनलोड”

Leave a Comment