Rajasthan RTE Admission Application form 2024: राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा RTE (Right To Education) के तहत दुर्लभ व वांछित वर्ग परिवारों के बच्चो की शिक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। RTE Admission के लिए अफिशल वेबसाईट पर Notification जारी हो गया है।
हर वर्ष की तरह इस बार भी आवेदन ऑफिशल वेबसाईट पर ऑनलाइन माध्यम से किए जा रहे है। राजस्थान का निवासी जो इस योजना के अनर्गत आता है वह अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर राइट टू एजुकेशन योजना का लाभ उठा सकता है।
शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम, 2009 के तहत राजस्थान के निजी स्कूलों के नि:शुल्क सीट्स पर प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया rajpsp.nic.in पर शुरू हो गई है जो की 21 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगी। अभी उपलब्ध जानकारी के अनुसार लोटरी द्वारा सीटों का आवंटन 23 अप्रेल 2024 को किया जायगा।
सरकार द्वारा RTE के तहत समाज के गरीब वर्ग के बच्चों को अच्छी व नि:शुल्क शिक्षा दिलाने के लिए प्रदेश की सभी प्राइवेट / गैर सरकारी स्कूलों मे कुल सीटों के 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिया जाता है। राज्य के जो भी (पात्र) अभिभावक अपने बच्चे का गैर सरकारी विद्यालयों की निःशुल्क सीट पर एडमिशन करवाना चाहते है वो सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार के लें व अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें।
RTE Rajasthan Admission
Rajasthan RTE अधिनियम के अंतर्गत “दुर्लभ वर्ग” व “असुविधाग्रस्त समूह” के विद्यार्थियों को निःशुल्क पूर्व प्राथमिक (PP3+) व कक्षा 1 के लिए Admission दिया जायगा।
निःशुल्क सीटों पर छात्रों का चयन लोटरी माध्यम से किया जाता हैं, राज्य की लगभग 35 हजार स्कूलों में 2 लाख से ज्यादा छात्रों का इस अधिनियम के तहत बच्चे की आयु के आधार पर प्री प्राइमेरी व कक्षा 1 मे प्रवेश दिया जाता हैं।
राजस्थान आरटीई (राइट टू एजुकेशन) कार्यक्रम है जो राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी निजी स्कूलों में 8वी कक्षा तक बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना है।
राइट टू एजुकेशन पात्रता
छात्र किसी भी प्राइवेट / गैर सरकारी विद्यालय के आस-पास के निर्धारित क्षेत्र (केचमेंट एरिया) मे निवास करने वाला होना चाहिए । अगर छात्र विद्यालय से संबंधित शहरी निकाय/ग्राम पंचायत से बाहर निवास करने वाला हो तो वह छात्र उस विद्यालय मे प्रवेश के पत्र नहीं होंगे।
छात्र राज्य के असुविधाग्रस्त समुह या दुर्लभ वर्ग से संबंधित होना चाहिए जो की नीचे दी गई पात्रता को पूरा करता हो वह आरटीई के माध्यम से प्रवेश लेने के पत्र होंगे।
- अभिभावक की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये या उससे कम हो। या
- अनुसूचित जाती या अनुसूचित जनजाति या बीपीएल सूची मे सम्मिलित हो। या
- अनाथ बालक या युद्ध विधवा के बालक हो। या
- छात्र के माता-पिता / संरक्षक जो एचआईवी अथवा केन्सर से पीड़ित हैं। या
- छात्र निःशक्त व्यक्ति हो।
आरटीई आयु सीमा
राइट टू एजुकेशन के माध्यम से प्रवेश लेने के लिए छात्र की आयु 31 जुलाई 2024 को 3 वर्ष से 7 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कक्षा | आयु |
प्री प्राइमेरी 3 प्लस | 3 वर्ष या उससे अधिक हो परंतु 4 वर्ष से कम |
प्री प्राइमेरी 4 प्लस | 3 वर्ष 6 माह या उससे अधिक हो परंतु 5 वर्ष से कम |
प्री प्राइमेरी 5 प्लस | 4 वर्ष 6 माह या उससे अधिक हो परंतु 6 वर्ष से कम |
प्रथम कक्षा | 5 वर्ष या उससे अधिक हो परंतु 7 वर्ष से कम |
अभिभावकों के लिए RTE Admissiom टाइम फ्रेम
RTE के तहत अभिभावकों को यहाँ दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का ध्यान रखना होगा। राजस्थान मे आरटीई के आवेदन 3 अप्रेल से 24 अप्रेल 2024 तक होंगे।
प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज
विद्यालय मे निःशुल्क सीट पर पवेश मिल जाने पर रिपोर्टिंग करने के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची नीचे दी गई है।
- बालक की आयु संबंधी दस्तावेज
- छात्र या अभिभावक का निवास संबंधी प्रमाण पत्र
- छात्र या अभिभावक का अनुसूचित जाती या अनुसूचित जनजाती प्रमाण पत्र या बीपीएल कार्ड या HIV/केन्सर रिपोर्ट या अनाथ आश्रम द्वारा घोषणा या अभिभावक की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये तक होने का प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र राजस्व विभाग द्वारा निर्धारित प्रारूप में ही होना चाहिए ।
राइट टू एजुकेशन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
आरटीई एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी चरण यहाँ दिए गए हैं।
- आवेदन करने से पहले एक ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर जरूरी दिशा निर्देश व नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
- सबसे पहले आवेदक को RTE Rajasthan की official website rajssp.nic.in पर जाना होगा।
- होमपेज पर जाने के बाद “छात्र ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक करें।
- सामान्य जानकारी को पढ़ने के बाद “ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें ” पर जाए।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म मे ध्यानपूर्वक अपनी जानकारी भरें व आवश्यक ददस्तावेज, फोटो अपलोड करें।
- इसके बाद अपनी कक्षा का चयन करें व चाही गई अधिकतम 5 विद्यालयों का चयन करे।
- इसके बाद फॉर्म सबमिट कर लें और प्रिन्ट आउट निकाल ले।
यहाँ पर विडिओ मे दी गई जानकारी से भी आपको मदद मिलेगी जिसकी मदद से आप आवेदन कर सकें।
RTE Admission Rajasthan School List कैसे देखे?
आप राजस्थान में RTE (Right to Education) एडमिशन के लिए स्कूल सूची कैसे देख सकते हैं, इसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले RTE Admission Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट rajpsp.nic.in पर जाये।
- विद्यालय का विवरण देखने के लिए आपके पास तीन ऑप्शन मोजूद होंगे।
- “स्कूल की लोकैशन द्वारा ” चयन करे, जिले, ब्लॉक, ग्राम/वार्ड, स्कूल का नाम का चयन करे।
एक बार स्कूल संख्या का चयन करने के बाद, आप सूची में सभी निजी स्कूलों का विवरण देख पाएंगे जो RTE एडमिशन के लिए पंजीकृत हैं। आप सूची में स्कूल के नाम, पता, संपर्क विवरण और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देख सकते हैं।
RTE Rajasthan School Admission form 2024-25 Important links
आवेदन शुरू | 3 अप्रेल 2024 |
आरटीई राजस्थान अंतिम तिथि | 21 अप्रेल 2024 |
लॉटरी द्वारा स्कूल आवंटन | 23 अप्रेल 2024 |
अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना | 23 अप्रेल 2024 से 30 अप्रेल 2024 तक |
Apply Online | rajssp.nic.in |
Official Notification | RTE Notificaion |
कैसी लगी आर टी ई 2024 25 की यह जानकारी, आप हमें Social Media Sites जैसे– Facebook, twitter पर या Comment box में बताना ना भूले, और यदि RTE Admission Form Rajasthan 2024-25 आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं। और इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी पर ज़रुर शेयर करें, ताकि RTE rajasthan की जानकारी का लाभ उन्हें भी मिल सके।