RHC Group D Recruitment 2019 Class 4 Peon – राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती

RHC Group D Recruitment 2019 आने से बेरोजगारों में ख़ुशी की लहर है. सरकारी नौकरी के लिए तेयारी कर रहे उमीदवारो के लिए govt job लगने के लिए सुनहरा मौका आया है . 10 वी पास बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए राजस्थान हाई कोर्ट ने class 4 & Driver के पदों की भर्ती लिए विज्ञप्ति जारी की है. ये जानकर आपको ख़ुशी होगी कि RHC में 3678 पदों पर भर्ती हो रही है.

जो लोग सरकारी नौकरी की सूचना का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनके लिए एक गजब की न्यूज़ है. Rajasthan High Court Department (राजस्थान उच्च न्यायलय ) ने चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती (Rajasthan High court Class 4 & Driver Recruitment) के लिए आवेदन मांगे हैं.
RHC ने हाल ही में Class 4 & Driver के पदों पर भर्ती के लिए Rajasthan High Court Group D Bharti Notification जारी किया है. राजस्थान हाई कोर्ट  में हर साल अलग-अलग पदों के लिए वैकेंसी निकलती रहती है.
जो उम्मीदवार राजस्थान में  Rajasthan High Court Department में अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं उनके लिए यह अच्छा मौका है. राजस्थान हाई कोर्ट ने class 4 & Driver के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है.
RHC recruitment for class iv employee के कारण इस नौकरी की मांग है क्योंकि वेतन और वह शक्ति जो इसे सरकारी संगठन में प्रदान करता है, की वजह यह भर्ती युवाओ के लिए सुनहरा मौका है।

RHC Class IV Important Date

राजस्थान हाई कोर्ट चपरासी पदों के लिए भर्ती करने वाला है, जिसकी भर्ती प्रक्रिया चल रही है. भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

यहां पर आपको राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती (Rajasthan high Court Class 4 Important Date) से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां की जानकारी दी जा रही है जिससे आपको RHC Group D एग्जाम की तैयारी में सुविधा हो.

Activity
Date
आवेदन आरंभ तिथि-18/11/2019
आवेदन की अंतिम तिथि – 17/12/2019
प्रवेश पत्र (Admit Card)जल्द ही सूचित किया जाएगा
परीक्षा की तारीख ( Exam Date) –जल्द ही सूचित किया जाएगा
  Pashupalan Vibhag Recruitment: पशुपालन विभाग में 2219 पदों पर 10वीं पास के लिए वैकेंसी | आवेदन, पात्रता, लास्ट डेट

RHC Class 4 Vacancy

RHC Group d 2019 के लिए कुल रिक्तियों को इसकी आधिकारिक अधिसूचना के साथ जारी किया गया है। RHC ने RHC class 4 2019-20 भर्ती के लिए 3678 रिक्तियों की भर्ती शुरु की। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि राजस्थान हाई कोर्ट में अपना फॉर्म अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन जमा कराएं.

पद का नामपदों की संख्या
ग्रुप डी / Class 43678

Court & Area Wise Vacancy Details

राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रो के लिए अलग अलग पदों की वेकेंसी है जेसा की निचे टेबल में दिया गया है.

RHC Class 4 Fees

राजस्थान हाई कोर्ट में क्लास 4 कर्मचारी के आवेदन के लिए  जनरल, ओबीसी के उम्मीदवारों के 150/- रूपये तथा SC/ST के लिए 100/- रु फीस देय है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल notification जरुर देखें.

CategoryFees
General /OBC/EWS :150/- Rs
SC / ST / PH :100/- Rs
other:-

RHC Class 4 Salary

Rajasthan High Court Class 4 Staff (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ) Salary राजस्थान के जिला न्यायालयों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रिक्त पद हेतु 12400/- Rs प्रतिमाह परिविक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के लिए (Probationer Trainee) वेतन दिए जाने का प्रावधान है.

Salary
Probationer Trainee12400/- Fixed

RHC Class 4 Eligibility

Rajasthan High Court Class 4 Staff (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ) के लिए उम्मीदवार का 10 वी पास होना आवश्यक है. तथा उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40वर्ष होनी जरुरी है.

पद का नामशैक्षिक योग्यताआयु सीमा (01/07/2019 के अनुसार )
ग्रुप डी / Class 410वीं (माध्यमिक)18-40 वर्ष ( +3 OBC के लिए, +5 SC/ST के लिए )

RHC Class 4 Apply Online

Rajasthan High Court Class 4 Staff (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ) Apply Online: इच्छुक उम्मीदवार दिए गए समय में Rajasthan High Court Class 4 Staff (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ) 2019 के लिए फार्म भर सकते हैं. वह अंतिम तिथि से पहले Form को जमा कराएं. कभी-कभी फॉर्म के अंतिम दिनों में वेबसाइट सही से कार्य नहीं करती इसलिए उम्मीदवारों से अनुरोध है कि समय रहते अंतिम तिथि से पहले Official Website से अपने फॉर्म ऑनलाइन भर ले.

  • सबसे पहले कृपया RHC की अधिकारीक वेबसाइट पर जाये .
  • वहां जाकर apply Online के लिंक पर click करें . तथा अपना नाम , पता , मोबाइल नम्बर , ईमेल id भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
  • अपना username तथा password नोट कर ले. या SSO Id बना ले
  • SSO Id  द्वारा फॉर्म अप्लाई के लिए लॉग इन करें.
  • अपनी शेक्षणिक जानकारी, फोटो , sign, आदि अपलोड करे .
  • फॉर्म को final submit करने से पहले अच्छी तरह अवलोकन करें . और फीस के लिए ऑनलाइन पेमेंट करें.
  • आपका फॉर्म ऑनलाइन भर गया है तो प्रिंट आउट निकाल कर रख लें , या RHC Form Pdf फाइल में सेव कर ले.
  • भविष्य में आपको भरे गये राजस्थान हाई कोर्ट आवेदन फॉर्म की जरुरत पड़ती है , इसलिए फॉर्म सुरक्षित संभल कर रख ले .
  Pashupalan Vibhag Recruitment: पशुपालन विभाग में 2219 पदों पर 10वीं पास के लिए वैकेंसी | आवेदन, पात्रता, लास्ट डेट

RHC Class 4 Important Links

Apply Online
Official Notification
Official website

RHC Class 4 Selection Process 

Rajasthan High Court Class 4 Staff (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ) Selection Process: RHC अब 2019 वर्ष के लिए क्लर्क परीक्षा आयोजित कर रहा है और इसलिए इसका नाम RHC क्लर्क CWE IX है। RHC class 4 परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाती है- लिखित परीक्षा और साक्षत्कार । इन दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को इस प्रकार पद के लिए चुना जाता है।

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हो तो ये भर्ती आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, वेब साईट के द्वारा हम आपको कम समय लेते हुए पूरी जानकारी  उपलब्ध करने की कोशिश करते है .

RHC Group D Recruitment 2019

RHC class 4 staff की भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में होती है:

  1. लिखित परीक्षा (Written Examination)
  2. साक्षत्कार (interview)

उपर दिए गये दोनों चरणों में पास होने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान हाई कोर्ट में group d ( चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ) की लिए नियुक्त किया जायेगा . लिखित परीक्षा के विस्तृत सिलेबस के आधार पर परीक्षा की तैयारी जारी रखे.

RHC Class 4 Exam Pattern & Syllabus

Rajasthan High Court Class 4 Staff (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ) Exam Pattern & Syllabus: Rajasthan High Court में Class 4 Staff (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ) की भर्ती में चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

जिसके लिए विस्तृत RHC Exam Pattern & Syllabus बताया जा रहा है. प्रारंभिक परीक्षा के प्रमुख तीन भाग हैं हिंदी, अंग्रेजी भाषा और राजस्थान संस्कृति।

Detailed RHC Group D Exam Pattern & Syllabus 2019 यहाँ से देखे.

  Pashupalan Vibhag Recruitment: पशुपालन विभाग में 2219 पदों पर 10वीं पास के लिए वैकेंसी | आवेदन, पात्रता, लास्ट डेट
Subject NameTotal QuestionsTotal MarksTime Duration
सामान्य हिंदी (General Hindi)40402 Hours
सामान्य अंग्रेजी (General English)2525
राजस्थान संस्कृति (Rajasthan Culture and Dialectics)2020
Total85 Questions85 Marks
Interview (साक्षात्कार): 15 marks

Rajasthan High Court Class 4 Staff (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ) Admit card

Rajasthan High Court Class 4 Staff (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ) Admit card: उम्मीदवारों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से RHC Class 4 एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा क्योंकि RHC Group D एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी पोस्ट के माध्यम से उम्मीदवार को नहीं भेजी जाएगी।

RHC Group D परीक्षा से 10 से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। RHC Group D 2019 के लिए एडमिट कार्ड या कॉल लेटर 2 चरणों में जारी किया जाएगा:

 

Rajasthan High Court Class 4 Staff (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ) Result

Rajasthan High Court Class 4 Staff (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ) Result: RHC Class 4 परीक्षा के प्रत्येक चरण के पूरा होने के बाद परिणाम जारी करेगा। ऑनलाइन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के अवरोही क्रम में अंतिम मेरिट राज्यवार और श्रेणीवार सूची तैयार की जाएगी।

मेरिट सूची में रिक्तियों की संख्या के भीतर आने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस के अधीन नियुक्ति के लिए विचार किया जाएगा।

1 thought on “RHC Group D Recruitment 2019 Class 4 Peon – राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती”

Leave a Comment