Rajasthan Radiographer Recruitment, ANM, Lab Technician Bharti 2022

Rajasthan Radiographer Bharti 2022 : राजस्थान रेडियोग्राफर भर्ती, लैब टेक्निशन भर्ती, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) भर्ती Department of Medical, Health and Family Welfare विभाग में 3214 पदों पर भर्ती निकली हैं। हाल ही मे जारी विज्ञप्ति के अनुसार राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने ANM, Lab Technician और Assistant Radiographer के 3214 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार ANM, Lab Technician, Radiographer के रूप में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं, वे योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर 15 दिसंबर 2022 से Last Date से पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 15 दिसंबर 2022 को राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र एवं गैर-अनुसूचित क्षेत्र हेतु सहायक रेडियोग्राफर के 1015 पदों, लैब टेक्निशन के 1044 पदों, और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 1055 पदों पर योग्यताधारी व इच्छुक उमीदवारों से आवेदन मांगे हैं।

राजस्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सभी पद स्थाई हैं ।

Rajasthan ANM, Lab Technician, Radiographer Recruitment 2022 Notification Released

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग में हर साल अलग-अलग पदों के लिए वैकेंसी निकलती है। SIHFW ने ANM, Lab Technician और Assistant Radiographer के लिए 3214 रिक्तियों के लिए भर्ती अधिसूचना पीडीएफ जारी की है। राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान ने हाल ही में ANM, Lab Technician और Radiographer के 3214 पदों पर भर्ती के लिए Rajasthan Radiographer Bharti notification 2022 जारी कर योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

PostNotification Link
ANM, Lab Technician, Assistant RadiographerRajasthan ANM, Lab Technician, Radiographer Recruitment 2022 Notification 
Official Notification 2

Rajasthan ANM, Lab Technician, Radiographer Recruitment 2022 Overview

SIHFW, राजस्थान सरकार के अधीन एक भर्ती निकाय है जो राज्य के सभी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्रों में विभिन्न Medical और Pera-Medical परीक्षा आयोजित करता है। Department of Medical, Health and Family Welfare राजस्थान ANM, Lab Technician और Assistant Radiographer के क्रमश: 1155, 1015, और 1044 पद पर भर्ती कर रहा हैं।

  REET 2025: Online Apply, Eligibility, Important Dates

परीक्षा के बारे में अन्य विवरणों पर जाने से पहले Medical और Pera-Medical पदों के लिए 3214 रिक्तियों के लिए SIHFW भर्ती 2022 के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दी गई तालिका को देख लें।

Organization NameState Institute of Health & Family Welfare (SIHFW)
Post NameANM, Lab Technician और Assistant Radiographer
Advt No.ANM, Lab Technician और Assistant Radiographer Bharti 2022
Vacancies3214 Posts
Job LocationRajasthan
Job TypeGOVT Job
Starting date to Apply15-12-2022
Last Date to ApplyNotified Soon
Mode of ApplyOnline 
Official Websitesihfwrajasthan.com

Rajasthan ANM, Lab Technician, Radiographer Recruitment 2022 vacancy detail

राजस्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी भर्ती विज्ञप्ति केअनुसार उमीदवारों को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायगा। राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र एवं गैर-अनुसूचित क्षेत्र के पद आरक्षित किए गए हैं। नीचे दिए अनुसार उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आरक्षण के अनुसार पदों को देख लें:-

Sr. No.Name of the PostNonTSPTSPBacklogTotal No. Of Posts
1Female Health Worker (ANM)10471081155
2Lab Technician816841441015
3Assistant Radiographer 715752151044

Rajasthan ANM, Lab Technician, Radiographer Recruitment 2022 Application Fee

Rajasthan ANM, Lab Technician, Radiographer Recruitment 2022 में आवेदन शुल्क नीचे दिए अनुसार रहेगा।

  1. सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु वर्ग के लिए आवेदन शुल्क: 500 रुपए रखा गया है।
  2. राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक के लिए 350 रुपए,
  3. जबकि समस्त विधवा, विच्छिन्न विवाह महिला, विशेष योग्यजन तथा राजस्थान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है।
  4. सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, उनके लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है।
  5. राजस्थान के टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के उम्मीदवारों के आवेदन शुल्क राशि  250 रुपये हैं।
  6. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान Payment Mode:online माध्यम से कर सकते हैं।
  REET 2025: Online Apply, Eligibility, Important Dates

See Also: Sbi Brarti

Rajasthan ANM, Lab Technician, Radiographer Recruitment 2022 Educational Qualification

Rajasthan ANM, Lab Technician, Radiographer Recruitment 2022 के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th Class, 12th Class , Diploma उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी को संबंधित कार्य का ज्ञान होना चाहिए। तथा देवनागरी लिपि मे हिन्दी भाषा का ज्ञान व राजस्थान संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक हैं।

1.Radiographer Educational Qualification

शैक्षणिक योग्यता:- राजस्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार रेडियोग्राफर पद के लिए उम्मीदवार के पास निम्न न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

  1. 12 वी (उच्च माध्यमिक) जीव विज्ञान / गणित या समकक्ष के साथ रेडियोग्राफर कोर्स।
  2. Rajasthan Paramedical council मे Registered होना चाहिए।

2.Lab Technician Educational Qualification

शैक्षणिक योग्यता:- राजस्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार लैब टेक्निशन पद के लिए उम्मीदवार के पास निम्न न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

  1. 12 वी (उच्च माध्यमिक)जीव विज्ञान / गणित या समकक्ष के साथ Medical Lab Technology मे डिप्लोमा (DMLT)।
  2. Rajasthan Para-medical council मे Registered होना चाहिए।

3. ANM Educational Qualification

शैक्षणिक योग्यता:- राजस्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) पद के लिए उम्मीदवार के पास निम्न न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

  1. 10 वी (माध्यमिक) के साथ Auxilary Nurse Midwifery ट्रैनिंग / Health Worker महिला कोर्स
  2. Rajasthan Nursing Council मे Registered होना चाहिए।

Rajasthan ANM, Lab Technician, Radiographer Recruitment 2022 Age Limit

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान भर्ती 2022 के लिए आयु की गणना 01 जनवरी 2023 के अनुसार की जायगी। रेडियोग्राफर के 1015 पदों, लैब टेक्निशन के 1044 पदों, और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 1055 पदों पदों के लिए  न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक रखी गई है। ध्यान इस भर्ती में आयु की गणना के लिए Notification को अवश्य देखें इसके अलावा आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। 

Rajasthan ANM, Lab Technician, Radiographer Selection Process

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान भर्ती 2022 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन Online Written Exam मे पास हुए अभ्यर्थी  के प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जायगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा मे मेरिट मे चयनित हो जाएंगे उनको दस्तावेज सत्यता परीक्षण के लिये बुलाया जायगा। अंत मे जारी रिजल्ट के आधार पर योग्यताधारी अभ्यर्थी का ANM, Lab Technician और Assistant Radiographer की पोस्ट के लिये चयन किया जायगा।

  REET 2025: Online Apply, Eligibility, Important Dates

Rajasthan ANM, Lab Technician, Radiographer Recruitment 2022 Important links

राजस्थान रेडियोग्राफर भर्ती, लैब टेक्निशन भर्ती, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) भर्ती के लिए महत्वपूर्ण लिंक नीचे दिए गए हैं।

Apply Online at shifw.eshiksa.netClick Here
Start Date- Rajasthan Radiographer Recruitment 202223/12/2022
Last Date Online Application form22/01/2022
Official NotificationClick Here
Official WebSiteClick Here

Steps to Online Application of Rajasthan ANM, Lab Technician, Radiographer Recruitment 2022

राजस्थान ANM, Lab Technician और Assistant Radiographer भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन ही मान्य हैं।  Rajasthan Radiographer Recruitment 2022 के लिए official website से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दी गई विधि का पालन करते हुए राजस्थान रेडियोग्राफर भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • इसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट shifw.eshiksa.net को ओपन करना है तथा अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है।
  • अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी बिना त्रुटि करें सही-सही भरनी है। अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है।

राजस्थान लैब टेक्निशन भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि क्या हैं?

राजस्थान लैब टेक्निशन भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी, 2022 हैं।

राजस्थान लैब टेक्निशन भर्ती कितने पदों की होगी?

राजस्थान लैब टेक्निशन भर्ती सहायक रेडियोग्राफर के 1015 पदों, लैब टेक्निशन के 1044 पदों, और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 1055 पदों पर होगी।

सहायक रेडियोग्राफर, लैब टेक्निशन भर्ती मे चयन कैसे होगा?

सहायक रेडियोग्राफर, लैब टेक्निशन भर्ती और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती मे उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा

 

Leave a Comment